आज फिर से साहब का दिमाग उचट गया था ऑफिस में ! बाहर बारिश हो रही थी, मन किया कि पास वाले ढाबे पर चलकर कुछ खाया जाए ! सो ऑफिस का काम फटाफट निपटा कर पहुँच गए साहब ढाबे में !
रामू दौड़ता हुआ आया, हाथ में पानी का गिलास मेज पर रखते हुए साहब को नमस्ते की और बोला "क्या बात है साहब काफी दिनों बाद आये हैं आज आप ?"
"हाँ रामू , मैं शहर से बाहर गया था !" साहब ने जबाब दिया !
"आप बैठो साहब, मैं आपके लिए कुछ खाने को लाता हूँ !"
वो एक साधारण सा ढाबा था, मगर पता नहीं इतने बड़े साहब को वंहा आना बड़ा ही अच्छा लगता था ! साहब को कुछ भी आर्डर देने की जरुरत नहीं पड़ती थी, बल्कि उनका मनपसंद भोजन अपने आप ही रामू ले आता था ! स्वाद भी बहुत भाता था साहब को यहां के खाने का ! पता नहीं रामू को कैसे पता लग जाता था की साहब को कब क्या अच्छा लगेगा ! और पैसे भी काफी कम लगते थे यहां पर !
साहब बैठे सोच ही रहे थे की चिर-परिचित पकोड़ों की खुशबु से साहब हर्षित हो गए !
"अरे रामू, तू बड़ा जादूगर है रे ! इस मौसम में इससे अच्छा और कुछ हो ही नहीं सकता है !" साहब पकोड़े खाते हुए बोले !
"अरे साहब, पैट भर के खाईयेगा, इसके बाद अदरक वाली चाय भी लाता हूँ !" रामू बोला !
साहब का मूड एकदम फ्रेश हो गया था !
"देखो आज मैं तुम्हारे ढाबे के कुक से मिलकर ही जाऊँगा, बड़ा ही अच्छा खाना बनाता है वो !" साहब ने फिर से अपनी पुरानी जिद्द दोहरा दी !
हर बार रामू टाल देता था, मगर आज साहब ने भी जिद्द पकड़ ली थी कि रसोइये से मिलकर ही रहूँगा, उसका शुक्रिया अदा करूँगा !
साहब जबरदस्ती रसोई में घुस गए ! आज रामू की एक ना चल पायी !
अंदर का नजारा साहब ने देखा की एक बूढी सी औरत चाय बना रही थी, वो बहुत खुश थी !
"माँ" साहब के मुंह से निकला,
"मैने तो आपको वृद्धाश्रम में डाल दिया था.....!"
"हाँ बेटा, मगर जो सुख मेरे को यहाँ तुझे खाना खिला कर मिलता है वो वहां नहीं है !"
आज साहब को पता लग गया कि रामू को उसकी पसंद की डिशेज कैसे पता है और वहां पर पैसे कम क्यों लगते हैं !
असली पूजा
ये लड़की कितनी नास्तिक है ...हर रोज मंदिर के सामने से गुजरेगी मगर अंदर आकर आरती में शामिल होना तो दूर, भगवान की मूर्ति ...

-
पूरा नाम - भगवतीचरण वर्मा जन्म - 30 अगस्त, 1903 उन्नाव ज़िला, उत्तर प्रदेश मृत्यु - 5 अक्टूबर, 1981 कर्म भूमि - लखनऊ कर्म-क्षेत्र - ...
-
एक राजा के दरबार मे एक अपरिचित व्यक्ति नौकरी मांगने के लीये आया। उससे उसकी शैक्षणिक योग्यता तथा विशेषता पूछी ग ई, तो वो बोला, "मैं क...
-
सच्चा हिरा सायंकाल का समय था सभी पक्षी अपने अपने घोसले में जा रहे थे तभी गाव कि चार ओरते कुए पर पानी भरने आई और अपना अपना मटका भरकर बतयाने...